देहरादून। आज 10 अक्टूबर के लिए तेल की कीमतें जारी कर दी गई हैं। आज सरकारी कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। देहरादून में इंडियन आयल पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 28 पैसा प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं डीजल 90 रुपये 29 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। पढ़ें देहरादून में कितने में मिल रहा तेल :
पेट्रोल के दाम
- इंडियन आयल – 95. 28
- एचपी – 95.26
- भारत पेट्रोलियम – 95.44
डीजल के दाम
- इंडियन आयल – 90.29
- एचपी – 90.27
- भारत पेट्रोलियम – 90.45
अब कॉमर्शियल सिलिंडर 1902.50 रुपये के हिसाब से मिलेगा। जबकि घरेलू सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 32.50 रुपये घटाया गया है। पहले कॉमर्शियल सिलिंडर 1935 रुपये के हिसाब से मिल रहा था। जबकि घरेलू सिलिंडर में बदलाव न होने के चलते सिलिंडर 1072 रुपये के हिसाब से मिलेगा।
दून में सीएनजी की कीमत में तीन रुपये की बढ़ोत्तरी होने से अब सीएनजी 94 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी। पेट्रोल पंप संचालक कुणाल सेठी ने बताया डेढ़ माह बाद सीएनजी की कीतम में बढ़ोत्तरी हुई है। पहले सीएनजी 91 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही थी। केंद्र सरकार के अलावा राज्य की सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूलती हैं।
उत्तराखंड में राज्य सरकार तेल के मूल्य पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो अधिक हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो अधिक हो, के अनुसार से वैट (VAT) की दर निर्धारित करती है।