
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की बहुप्रतीक्षित स्नातक स्तरीय परीक्षा एक बार फिर सुर्खियों में है। पेपर लीक के आरोपों के चलते रद्द की गई यह परीक्षा अब अप्रैल 2026 में आयोजित की जा सकती है। आयोग ने परीक्षा तिथि तय करने की दिशा में औपचारिक तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी ने 21 सितंबर 2025 को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें प्रदेशभर से लगभग एक लाख पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि, परीक्षा के बाद हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से पेपर लीक होने का मामला सामने आया, जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। इस प्रकरण के बाद अभ्यर्थियों ने जोरदार आंदोलन किया और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।
सीबीआई जांच के बाद परीक्षा रद्द
छात्रों की मांगों को देखते हुए राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की। साथ ही, एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर यूकेएसएसएससी ने 11 अक्तूबर 2025 को स्नातक स्तरीय परीक्षा को औपचारिक रूप से रद्द कर दिया था। आयोग ने उस समय तीन माह के भीतर परीक्षा दोबारा कराने की घोषणा की थी, लेकिन सीबीआई जांच लंबित होने के कारण यह समयसीमा पूरी नहीं हो सकी।
अभ्यर्थियों को मिली उम्मीद की किरण
लंबे समय से परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब राहत की खबर सामने आई है। आयोग ने अप्रैल 2026 में परीक्षा कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों का चिह्निकरण किया जा रहा है, ताकि इस बार किसी भी तरह की अव्यवस्था या गड़बड़ी न हो।
सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा विशेष जोर
यूकेएसएसएससी के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि आयोग जल्द ही इस संबंध में बैठक करेगा और परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा आयोजन के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध, गोपनीयता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों का भरोसा बहाल हो सके।
वहीं, पेपर लीक प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच अभी जारी है। जांच एजेंसी की रिपोर्ट के बाद भविष्य में आयोग की कार्यप्रणाली और परीक्षा प्रणाली में और भी सख्ती देखने को मिल सकती है।
राज्य के हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ी इस परीक्षा को लेकर अब सभी की निगाहें आयोग के अंतिम निर्णय पर टिकी हुई हैं। यदि सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार चला, तो अप्रैल में यह परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए एक नया अवसर लेकर आएगी।




