सहारनपुर ( उत्तर प्रदेश) सरसावा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कौशिक विहार कॉलोनी स्थित एक मकान के कमरे से पुलिस ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव बरामद किए हैं। मृतकों में अमीन पद पर तैनात अशोक राठी (40), उनकी पत्नी अजिंता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) व देव (13) शामिल हैं। मौके से तीन पिस्टल भी बरामद की गई हैं।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि कौशिक विहार कॉलोनी में एक अमीन और उनके परिवार के सदस्य मृत अवस्था में पाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में सभी शव एक ही कमरे में मिले। अशोक राठी के शव के पास तीन लोडेड पिस्टल रखी हुई थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार के सभी सदस्यों के सिर में गोली लगी हुई है।
एसएसपी ने बताया कि गोली बेहद करीब से मारी गई प्रतीत होती है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और मृतक अशोक राठी के पारिवारिक व सामाजिक पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। मौके से मिली तीनों पिस्टल देशी बताई जा रही हैं और यह जांच की जा रही है कि वे लाइसेंसी हैं या नहीं।
पुलिस ने घर को किया सील
पुलिस के अनुसार, अशोक राठी को अपने पिता के निधन के बाद मृतक आश्रित कोटे में अमीन की नौकरी मिली थी। वह नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत था। उसके दोनों बेटे दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्र थे। जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए पुलिस ने घर को सील कर दिया है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को आत्महत्या की आशंका के एंगल से भी जांच रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच (Forensic Investigation) के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।






