
रतिया। गांव महमदकी निवासी जगविंदर सिंह की खेत में निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव खेत में बने एक कमरे से बरामद किया गया। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। मृतक का पास के गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था और दोनों का रिश्ता तय हो चुका था। परिजनों के अनुसार, करीब पांच माह बाद शादी होनी थी।
रविवार को जगविंदर सिंह सिंचाई की बारी होने के कारण खेत में गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन के दौरान खेत में बने कमरे में उसका शव पड़ा मिला। शुरुआत में परिजनों को लगा कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन बाद में कमरे से खून से सनी कस्सी मिलने पर हत्या की आशंका गहराई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रतिया अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
मृतक के पिता अवतार सिंह ने बताया कि परिवार के लोग उस समय भोग कार्यक्रम में गए हुए थे। खेत में सिंचाई की बारी थी, इसलिए जगविंदर खेत चला गया था। शाम करीब पांच बजे चचेरे भाई ने खेत में घटना की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के बाद आरोपी ने कमरे पर लगा शटर आधा नीचे कर दिया, ताकि किसी को शक न हो।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रेम प्रसंग और अन्य एंगल से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।






