कानपुर ( उत्तर प्रदेश) कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने लव मैरिज के 4 महीने बाद ही पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और थाने जाकर पुलिस से बोला, साहब, मैने अपनी बदचलन पत्नि की हत्या कर दी है।
यह मामला कानपुर के महराजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां लव मैरिज के सिर्फ चार महीने बाद ही पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद महराजपुर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। रोते-बिलखते हुए उसने इंस्पेक्टर से कहा, “साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया है। उसकी लाश घर पर कंबल में लिपटी पड़ी है।” यह सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर पहुंची, जहां चारपाई पर कंबल में लिपटी युवती की लाश बरामद हुई।
आरोपी की पहचान सचिन सिंह (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फतेहपुर जिले के मोहनपुर गांव का निवासी है। मृतका श्वेता सिंह (उम्र लगभग 20-22 वर्ष) भी इसी गांव की रहने वाली थी। दोनों ने चार महीने पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी।
पुलिस को दिए बयान में सचिन ने पूरा कबूलनामा किया। उसने बताया कि कुछ समय से उसे पत्नी पर शक होने लगा था। श्वेता के खाते में अचानक पैसे आने लगे थे, जिस पर वह कहती थी कि नानी ने भेजे हैं। शुक्रवार की रात सचिन दोस्तों के साथ पार्टी करने गया। रात 9 बजे उसने श्वेता को फोन कर कहा कि वह रात में घर नहीं आ पाएग।
पुलिस के अनुसार शक के चलते सचिन रात्री 11 बजे वह अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि घर के दरवाजे खुले हैं और बातेँ करने की आवाजें भी आ रही हैं। सचिन ने इस पर आपत्ति जताई तो झगड़ा शुरू हो गया।

थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस पहुंची, पूछताछ की। युवकों ने कहा कि वे सिर्फ बैठे थे। सचिन ने आपत्ति जताई कि इतनी रात कौन बैठा रहता है। पुलिस ने सभी को चौकी ले जाकर समझौता कराया और घर जाने को कहा, साथ ही लड़ाई न करने की हिदायत दी।
घर पहुंचते ही श्वेता और सचिन में जोरदार झगड़ा हुआ।
आरोप है कि इस दौरान श्वेता ने कहा, “तूने उन लड़कों को फंसाया तो मैं तुझे भी फंसा दूंगी। सुबह तक उन्हें छुड़ा लूंगी, लेकिन तू नहीं बचेगा।” उसने आगे कहा, “तू चाहे मुझे मार डाल, लेकिन मैं उन तीनों के साथ रहूंगी।” यह सुनकर सचिन का गुस्सा भड़क उठा। उसने गुस्से में श्वेता का गला दबा दिया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद सचिन घबराकर सीधा थाने पहुंच गया।
महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के बयान पर घटनास्थल से शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या सचिन के शक में कोई सच्चाई थी या यह सिर्फ गुस्से का नतीजा था।
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।






