सिरमौर (हिमाचल प्रदेश):
जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में सुबह-सवेरे करीब 3 बजे एक रिहायशी मकान में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की जिंदा जलने से मौत हो गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा मोहन लाल के घर में हुआ। बताया जा रहा है कि रात के समय पहले शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसने तेजी से आग का रूप ले लिया। आग की लपटें जब रसोई तक पहुंचीं, तो वहां रखा एलपीजी (LPG) सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। इस ब्लास्ट ने आग को इतना भयावह बना दिया कि परिवार के सदस्यों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। इस अग्निकांड में पूरा मकान जलकर खाक हो गया है और कुछ पालतू मवेशियों की भी जलकर मौत होने की सूचना है।
मृतकों की पहचान कविता देवी (पत्नी लोकेंद्र सिंह), 9 वर्षीय सारिका, 3 वर्षीय कृतिका, 44 वर्षीय तृप्ता देवी और नरेश कुमार के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम संगडाह सुनील कुमार स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए हैं। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रही है। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे बचाव दल ने राजगढ़ अस्पताल उपचार के लिए रेफर कर दिया है।

भाजपा ने जताया गहरा शोक
इस हृदयविदारक घटना पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गहरा शोक प्रकट किया है। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित सहयोग प्रदान करने की घोषणा की है।






