
देहरादून। मुंबई से देहरादून पहुंच रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट लैंडिंग से ठीक पहले बर्ड हिट का शिकार हो गई। विमान के अगले हिस्से से पक्षी टकराने के बाद भी पायलट ने पूरी सतर्कता के साथ विमान को सुरक्षित रूप से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतार दिया। विमान में सवार 186 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
इंडिगो की उड़ान संख्या आईजीओ-5032 (एयरबस-320) रविवार शाम मुंबई से देहरादून पहुंच रही थी। करीब 6:30 बजे जब विमान लैंडिंग के लिए अंतिम चरण में था, तभी विमान के आगे के हिस्से से अचानक एक पक्षी टकरा गया। पायलट ने स्थिति को संभालते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई। लैंडिंग के बाद इंजीनियरिंग टीम द्वारा जांच किए जाने पर पता चला कि विमान के नोज सेक्शन को नुकसान पहुंचा है।
सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को मरम्मत हेतु एयरपोर्ट पार्किंग में खड़ा कर दिया गया है। देहरादून से मुंबई जाने वाले यात्रियों की यात्रा प्रभावित न हो, इसके लिए एयरलाइन ने तुरंत एक अन्य विमान की व्यवस्था कर दी।
बर्ड हिट की पुष्टि के बाद एयरपोर्ट कर्मियों ने रनवे और आसपास का क्षेत्र खंगाला, लेकिन वहां कोई मृत पक्षी नहीं मिला। इससे यह साफ हो गया कि टक्कर एयरपोर्ट सीमा से कुछ दूरी पहले हुई थी। यह घटना पिछले एक महीने में दूसरी बार हुई है। 28 अक्तूबर को भी दून से बंगलूरू जा रही एक इंडिगो फ्लाइट टेक ऑफ के दौरान बर्ड हिट का शिकार हुई थी, जिसमें बाएं इंजन में तेज आवाज के बाद विमान को तुरंत सुरक्षित उतारा गया था।
एयरपोर्ट निदेशक भूपेश चंद्र हंस नेगी के अनुसार, विमान के अगले हिस्से को नुकसान होने के कारण उसे ग्राउंड कर दिया गया है और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए रनवे क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित रहे।




