
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत जयंती उत्सव को लेकर राजधानी देहरादून में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। आगामी नौ नवंबर को होने वाले इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की संभावना है। राज्य सरकार ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विभिन्न विभागों के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास की विस्तृत योजना तैयार की है।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस समारोह के दौरान प्रदेश को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। अनुमान है कि लगभग दस हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया जाएगा। इन योजनाओं में सड़कों, स्वास्थ्य सेवाओं, जल परियोजनाओं, शिक्षा, पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। नियोजन विभाग इन सभी योजनाओं की स्क्रीनिंग कर रहा है ताकि केवल धरातल पर उतर चुकी और तैयार परियोजनाओं को ही प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित या शिलान्यास के लिए चुना जा सके।
देहरादून के ऐतिहासिक एफआरआई मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंच, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, अतिथियों के आवास, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मीडिया कवरेज से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन स्थल को विशेष रूप से सुसज्जित किया जा रहा है ताकि यह राज्य की उपलब्धियों और विकास यात्रा को दर्शा सके।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव और गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि रजत जयंती समारोह की तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिससे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी। पांडेय ने बताया कि नियोजन विभाग सभी विभागों के साथ समन्वय कर रहा है ताकि समारोह के दौरान किसी प्रकार की कमी न रह जाए और यह आयोजन ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बन सके।
रजत जयंती उत्सव के माध्यम से सरकार राज्य की 25 वर्ष की उपलब्धियों को जनता के सामने प्रस्तुत करेगी और आने वाले वर्षों के लिए विकास की नई दिशा तय करेगी। पूरा देहरादून इस अवसर पर उत्साह और उम्मीद के माहौल में रंगा हुआ है, जबकि प्रशासनिक मशीनरी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है।




