
मसूरी। मसूरी-देहरादून मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 14 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल होकर खाई की ऊंची पहाड़ी पर फंस गया। यह हादसा कोल्हुखेत के पास उस समय हुआ जब दोनों पिता-पुत्र पेंट पुताई के काम के लिए देहरादून से मसूरी जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
घटना सुबह लगभग दस बजे की बताई जा रही है। राहगीरों ने जब नीचे खाई में बाइक और दो लोगों को गिरा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। खाई में गिरी बाइक बजाज प्लैटिना (UK07AB7926) के पास मृत अवस्था में एक व्यक्ति और कुछ दूरी पर घायल किशोर देखा गया। किशोर पहाड़ी पर फंसा हुआ था और दर्द से कराह रहा था। रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद घायल को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान असवाक अहमद (40 वर्ष) पुत्र फारूक अहमद, निवासी रायपुर अधोईवाला, देहरादून के रूप में हुई है। मृतक अपने बेटे फैजान अहमद (14 वर्ष) के साथ रोज की तरह काम पर जा रहा था। हादसे के समय सड़क पर वाहनों की हलचल कम थी, जिससे उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था। प्राथमिक जांच में बताया गया कि सड़क पर एक तीखा मोड़ आने से बाइक अचानक फिसल गई और सीधा गहरी खाई में जा गिरी।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। परिवार में मातम का माहौल है। फैजान अहमद को गंभीर चोटें आई हैं और उसे मसूरी के स्थानीय अस्पताल से देहरादून रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोल्हुखेत क्षेत्र में यह सड़क अत्यंत संकरी है और कई स्थानों पर सुरक्षा बैरियर भी टूटे हुए हैं। आए दिन इस मार्ग पर वाहन फिसलने और खाई में गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सड़क की मरम्मत और सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि तेज मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।




