
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पथरी रोह पुल के पास लगभग दो बीघा सरकारी जमीन पर बनी अवैध दरगाह को मंगलवार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्रशासन, सिंचाई विभाग और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। दरगाह प्रबंधन को पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर चलवा दिया।
जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग की भूमि पर लंबे समय से अवैध रूप से दरगाह का निर्माण किया गया था। विभाग द्वारा कई बार चेतावनी देने और नोटिस भेजने के बावजूद प्रबंधक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद विभाग ने स्थानीय प्रशासन को रिपोर्ट भेजकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। मंगलवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में जेसीबी मशीन से दरगाह का ढांचा गिरा दिया गया।
कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर रानीपुर कोतवाली पुलिस सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बनाए गए सभी अवैध ढांचों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा या धार्मिक ढांचा खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भविष्य में ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण या अतिक्रमण न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई से बचना संभव नहीं होगा।




