“देहरादून( उत्तराखंड) बद्रीनाथ धाम में इस साल मौसम ने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 1980 के दशक के बाद यह पहली बार है जब अक्टूबर के पहले सप्ताह में बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रात से बरसात हो रही है। अभी तीन से चार दिन तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बद्रीनाथ धाम में 1984-85 में 14 अक्टूबर को पहली बर्फबारी हुई थी. तब से लेकर 2025 तक, अक्टूबर के शुरुआती दिनों में बर्फबारी नहीं हुई. लेकिन इस वर्ष अक्टूबर माह में ही बर्फबारी हो गई है. बर्फबारी होते ही बद्रीनाथ धाम में अचानक ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. व्यास घाटी के नाभीढांग और आदि कैलास क्षेत्र में शाम होते ही बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के साथ ही निचले इलाकों में बारिश हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब में सोमवार दोपहर के बाद से बर्फबारी जारी है।