देहरादून ( उत्तराखंड ) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने बुधवार को अचानक लिए फैसले में 5 अक्टूबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) की स्नातक स्तरीय परीक्षा को स्थगित कर दिया।आयोग ने इसका कारण अधूरी तैयारियां और अभ्यर्थियों की मांगों को बताया है
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने मंगलवार को कहा था कि सभी तैयारियां पूरी हैं और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा। बोर्ड की बैठक और मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई समीक्षा में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया था। लेकिन अचानक बुधवार शाम को परीक्षा स्थगित करने की घोषणा कर दी।
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया, “अभ्यर्थियों के सुझाव और फीडबैक के आधार पर, साथ ही आयोग की ओर से तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए यह फैसला लिया गया है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 12 अक्टूबर को होने वाली अन्य परीक्षाओं पर निर्णय बाद में लिया जाएगा।
आयोग के अनुसार नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।