
नैनीताल | नैनीताल जिले के रामगढ़ तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) प्रकाश चंद्र को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मामला तब प्रकाश में आया जब सोशल मीडिया पर उनका रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ।
मामला कैसे सामने आया
बताया जा रहा है कि पटवारी प्रकाश चंद्र पर भूमि का खसरा उपलब्ध कराने के बदले 25 से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत के साथ ही रिश्वत मांगने की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ। इस ऑडियो में आवाज प्रकाश चंद्र की होने की पुष्टि जांच के दौरान की गई।
प्राथमिक जांच और कार्रवाई
जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया। शिकायत और उपलब्ध ऑडियो की जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल वंदना ने पटवारी प्रकाश चंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
निलंबन की अवधि में उन्हें तहसील खनस्यूं से संबद्ध किया गया है। साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रशासन का रुख
डीएम वंदना ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि:
“भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
असर
इस घटना ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण और आम नागरिक पहले से ही पटवारियों और राजस्व अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह ऑडियो भ्रष्टाचार की पोल खोलता नज़र आ रहा है।