
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की मंगलवार को बोर्ड बैठक होगी। हाल ही में स्नातक स्तरीय परीक्षा सीबीआई जांच के घेरे में आने के बाद आयोग अब आगामी परीक्षाओं को लेकर बेहद सतर्क हो गया है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में परीक्षाओं के आयोजन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
आगे की परीक्षाएं
आयोग की परीक्षा कैलेंडर के अनुसार —
- 5 अक्तूबर : सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) की परीक्षा।
- 12 अक्तूबर : सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 और प्राविधिक सहायक वर्ग-1 की परीक्षा।
- 28 अक्तूबर : वन दरोगा के 124 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा।
एडमिट कार्ड टले
पांच अक्तूबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सोमवार को जारी होने थे, लेकिन देर रात तक जारी नहीं किए गए। अब संभावना है कि बोर्ड बैठक के बाद ही इस पर निर्णय होगा।
आयोग की सतर्कता
स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद आयोग फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को लेकर अब आयोग अतिरिक्त सावधानी बरतना चाहता है।