
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरसाखेड़ा में एक दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आपको बता दें कि दिनाक 27 मई रात्रि के 8 बजे चिरंजीलाल पुत्र मेवा राम सिरसखेड़ा के मेन अड्डे पर खड़े थे। उसी समय गांव के ही दो दबंग युवक सोरभ पुत्र ओमप्रकाश व सुमित पुत्र जय राम वहां पहुंचे। शराब के नशे में बुजुर्ग के साथ गाली-गलौच करने लगे। जिसका बुजुर्ग ने विरोध किया। बुजुर्ग के विरोध से आक्रोशित दोनों युवकों ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसके बाद सभी बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने लगे।
मौक़े पर एकत्र भीड़ ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। मगर वह नहीं रुके, हमला करने वाले लोग इतने हिंसक थे कि, बुज़ुर्ग को पीट पीटकर घायल कर दिया । बुजुर्ग के परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो तो बुजुर्ग घायल अवस्था में नालें मे पड़ा मिला। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं और मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।






