
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर हरिद्वार में आस्था का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा। तड़के से ही हरकी पैड़ी सहित गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने गंगा में पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया और दान-पुण्य कर आध्यात्मिक शांति की अनुभूति प्राप्त की। देशभर से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ गंगा स्नान किया। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी विश्वास के साथ श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से हरिद्वार पहुंचे।
हरकी पैड़ी पर ‘हर हर गंगे’ और ‘गंगे माता की जय’ के जयघोष गूंजते रहे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। एनडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस और स्वच्छता कर्मियों की टीमें तैनात रहीं। नगर निगम और अन्य विभागों ने मिलकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं कीं। घाटों की सफाई, पेयजल, चिकित्सा सहायता, ट्रैफिक कंट्रोल और शटल सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Devotees took a holy dip in river Ganga and performed puja at Har Ki Pauri on the occasion of Somvati Amavasya. pic.twitter.com/5DuZ7RfwiA
— ANI (@ANI) May 26, 2025
गौरतलब है कि सोमवती अमावस्या तब आती है जब अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है। यह संयोग अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है और विशेषकर गंगा स्नान, पीपल पूजन, और ब्राह्मण को भोजन कराने से अनेक गुना पुण्य की प्राप्ति होती है। हरिद्वार में उमड़ा यह आध्यात्मिक उत्सव न केवल श्रद्धालुओं के लिए आत्मिक शांति का कारण बना, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और आस्था की शक्ति का एक जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।