देहरादून: बृहस्पति वार को उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी नगर निगम में एकत्रित हुए । लाइसेंस राज की सूचना जो गत दिनों में प्रकाशित हुई थी उसके विषय में दून उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी विभिन्न इकाइयों से, होटल एसोसिएशन से, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से, केमिस्ट एसोसिएशन से, फार्मा इंडस्ट्री, से विभिन्न विभिन्न अफेक्टेड ट्रेड से उनके साथ बैठक की। लगातार प्रत्येक बैठक में सभी व्यापारियों के द्वारा इस लाइसेंस राज का जबरदस्त विरोध किया गया और यह कहा गया कि व्यापारी किसी भी कीमत पर इस लाइसेंस राज को दोबारा से बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है । जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस देश में एक राष्ट्र एक टैक्स की बात की जा रही है वहीं होटल इंडस्ट्री पर पहले से 10 अलग-अलग प्रकार के रजिस्ट्रेशन और टैक्स पहले से ही लगे हुए हैं । होटल एसोसिएशन किसी भी प्रकार से इस टैक्स को या इस लाइसेंस फीस को झेलने की स्थिति में नहीं है । व्यापारियों ने सीधा माननीय मेयर के साथ बैठक में यह सवाल उठाया कि किस सुविधा के तहत नगर निगम इस टैक्स को लगाने जा रहा है । एक तरफ यह कहा जाता है कि नगर निगम सफाई व्यवस्था कर रहा है जिसके लिए व्यापारियों का कहना है कि हम प्रॉपर्टी टैक्स दे रहे हैं ,कमर्शियल टैक्स दे रहे हैं, सेल्फ एसेसमेंट टैक्स दे रहे हैं, सफाई के लिए जो गाड़ी प्रतिदिन आती है उसको अलग से पैसा दिया जाता है । तो यह लाइसेंस राज फीस किस बात की है ।
बैठक में व्यापारियों के अंदर इस लाइसेंस राज के खिलाफ जो रोष व्याप्त है वह मेयर के सामने बिल्कुल साफ दिखा ।
बैठक में दून उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा विभिन्न संगठन के अध्यक्षों को बुलाया गया था लेकिन सांकेतिक वार्ता में भी बहुत बड़ी संख्या में लगभग 500 से अधिक व्यापारी एकत्रित हुए।
*दून उद्योग व्यापार मंडल के अंतर्गत होटल एसोसिएशन केमिस्ट एसोसिएशन, जनरल मरचेंट एवं अन्य सभी व्यापारी संगठन के प्रधानों ने माननीय महापौर, माननीय विधायक खजान दास जी के सम्मुख लाइसेंस राज के विरोध में जोरदार तरीके से रखा ।*
दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आदरणीय विपिन नागलिया जी ने माननीय मेयर से कहा कि व्यापारी सदैव से भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है और *यह व्यापारियों की ही देन है जो भारतीय जनता पार्टी नगर निगम में एक लाख पांच हजार वोटो से जीती है ।* लेकिन यदि नगर निगम के द्वारा इस तरीके से व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाएगा तो व्यापारी इसको किसी भी प्रकार से झेलने के लिए तैयार नहीं है । व्यापारी के पास बातचीत, बातचीत के बाद प्रदर्शन और और उसके बाद देहरादून में आंदोलन और यदि तब भी बात नहीं बनती तो पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करने की बात अध्यक्ष विपिन नागलिया जी द्वारा कही गई
दून उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेसोंन जी ने विभिन्न व्यापारी संगठनों के ज्ञापन को माननीय महापौर के सम्मुख पढ़ते हुए यह कहा कि आज व्यापारी मन से व्यथित हैं व्यापारी ने ट्रिपल इंजन की सरकार देहरादून के अंदर इस आशा से बनाई थी कि भारतीय जनता पार्टी व्यापारी हितों की रक्षा करेगी लेकिन आज ऐसा लगता है व्यापारी अपने ही परिवार के खिलाफ लामबंद होने के लिए मजबूर होता जा रहा है । यदि लाइसेंस राज पर संजीदगी से नगर निगम के द्वारा नहीं सोचा गया तो यह चिंता का विषय है । *क्या ऐसी अनंतिम सूचना को जारी करने से पहले नगर निगम को उन व्यापारियों की याद नहीं आई जो सदैव से उनके साथ खड़ा रहा है ? क्या नगर निगम को यह नहीं सोचना चाहिए था कि यही वही व्यापारी है जिन्होंने कोरोना में रात दिन की सेवाएं की यह वही व्यापारी है जिसने सैनिटाइजेशन की ड्राइव चलाई यही वह व्यापारी है जिन्होंने प्रत्येक आपदा आने पर वह चाहे देहरादून में हो या संपूर्ण उत्तराखंड में हो सरकार का साथ दिया है ।* लेकिन इस विषय में उन्होंने नगर निगम की घोर भर्त्सना करते हुए यह कहा कि यदि नगर निगम इस लाइसेंस राज के फरमान को वापस नहीं लेता है तो जैसा पिछली बार किया गया था वैसा ही *एक वृहद उग्र आंदोलन पूरे देहरादून के अंदर किया जाएगा ।*
दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा की व्यापारियों को नगर निगम पर और व्यापारियों को नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल जी पर पूर्ण विश्वास है पूर्ण भरोसा है कि वह व्यापारियों के हितों में निर्णय लेते हुए लाइसेंस राज को स्थगित ही नहीं बल्कि पूर्णता खत्म करने का काम करेंगे पूर्व में जब यह लाइसेंस शुल्क लगाया गया था तब भी ततकालीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार नगर निगम में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी उन्होंने भी व्यापारियों के हितों में निर्णय लेने का काम किया था वैसे ही इस बार भी किया जाएगा ।
*बैठक में विधायक खजान दास जी ने कहा कि इसको तत्काल प्रभाव से नगर निगम प्रशासन को वापस लेना पड़ेगा । खजान दास जी ने व्यापारियों का समर्थन करते हुए नगर निगम प्रशासन को यह हिदायत दी कि यदि नगर निगम प्रशासन इसको वापस नहीं लगा तो माननीय विधायक स्वयं व्यापारियों के साथ धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे ।*
उक्त बैठक में निम्नलिखित संगठन अपने साथियों के साथ उपस्थित थे :
द्रोण गुलाटी, संतोख नागपाल, आशीष नागरथ, गुरभेज सिंह,विजय कोहली, प्रेम भाटिया , होटल व्यापारी पंकज गुप्ता, मनु कोचर, सुरेश गिल्होत्रा, राकेश चुग मनदीप डांग के साथ कई होटल व्यापारी और केमिस्ट संगठन से मनीष नंदा संजीव तनेजा अरविंद तायल नीरज जैन नवीन खुराना नवनीत मल्होत्रा अमित श्री संजय बंसल सुरेंद्र सिंह बिष्ट सुभाष सकलानी, शैलेंद्र रावत आकाश प्रभाकर, आकाश भूटानी, अक्षत जैन तुषार सिंघल पारस गुप्ता जतिंन डोरा, विजय खुराना, जगमोहन रावत प्रवीन जैन , करन पुर से प्रदीप कपूर ( मेडिकल store) हनुमान चौक, दर्शनी गेट, गुरु राम राय मार्केट, झंडा बाजार, राजा रोड, तिलक रोड, मोती बाजार ,पीपल मंडी, हाथीबड़कला, धामावाला, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, चकराता रोड, पटेल मार्केट, इंदिरा मार्केट, न्यू मार्केट, एमडीडीए कंपलेक्स, फ्रूट मार्केट, राजपुर रोड व्यापार संघ, पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, कृष्ण नगर, राजेंद्र नगर, पटेल नगर ,आरा घर के व्यापार मंडलों सहित देहरादून नगर निगम क्षेत्र के अनेकों व्यापार मंडलों के पदाधिकारीगण व अनेकों सदस्य उपस्थित रहे ।