
बिहार के औरंगाबाद से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पति से हुए झगड़े के बाद एक एक महिला ने अपने 4 बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया.घटना रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म की है.
पांचों को छटपटाता देख वहां मौजूद आरपीएफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को रफीगंज सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान 3 बच्चों की मौत हो गई है जबकि महिला तथा एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है
महिला की पहचान बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी के रूप में की गई है. वहीं मृतकों में 1 साल की राधा , 2 साल का सूर्यमणि और तीन साल की शिवानी हैं . वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जहर खाने की वजह से तीनों बच्चे की मौत हुई है.घटना के बाद से पूरे परिवार में अफरातफरी मच गयी है . फिलहाल तीन शवो को रेलवे पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिये सोननगर भेज दिया गया है.
बता दें कि इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आते रहे जहां परिवारों में पति पत्नी के झगड़े मेंं बच्चों की दुर्दशा हो जाती है. आवेग में लिए गए ऐसे किसी फैसले के चलते कभी मासूम अनाथ हो जाते हैं तो कभी जान गंवा देते हैं.