
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बाहरी राज्यों से आए लोगों का सत्यापन अभियान पुलिस द्वारा युद्धस्तर पर जारी है..इसी क्रम में SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद देहरादून के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन के लिए नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं..एसएसपी के निर्देशों के क्रम में सोमवार 12 मई 2025 की तड़के सुबह से ही जनपद देहरादून के नगर (शहरी) और देहात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में पुलिस द्वारा क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारों के सत्यापन के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान 1700 से अधिक बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों व घरेलू नौकरों/ मजदूरों का सत्यापन किया गया .जबकि किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 168 मकान मालिकों का 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर 16 लाख 80 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया.वही इस कार्रवाई के दौरान 60 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई.सही पाए जाने पर थाने से छोड़ा गया. इसके अतिरिक्त नियमों का उल्लंघन करने पर 107 व्यक्तियों के 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर ₹ 26750/- का जुर्माना वसूला गया..
कार्यवाही का विवरण:-
1- कुल किए गए सत्यापन : 1705
2- 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किये चालान : 168…
3- 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किया जुर्माना 16 लाख 80 हज़ार रुपये..
4- 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किये चालान – 107..
5- 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किया जुर्माना – 26750 /- रुपये
6- पूछताछ हेतु थाने पर लाए गए संदिग्ध व्यक्ति – 60…