
हरदोई। हरदोई जिले में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोखरापुरवा गांव में बेटे ने नशे में पिता की ईंट से सिर कूच कर हत्या कर दी। गोखरापुरवा निवासी महावीर (47) मजदूरी करता था। सोमवार रात वह अपने मकान के बाहर चारपाई पर सोया था। आधी रात के बाद लगभग तीन बजे उसका पुत्र राहुल शराब के नशे में वहां पहुंचा और उसे जगा दिया।
चर्चा है कि महावीर अपना खेत बेचने की तैयारी कर रहा था। इसी बात पर राहुल से उसका विवाद हो गया। राहुल ने पास पड़ी ईंट उठाकर महावीर का सिर कुचल दिया। मौके पर ही महावीर की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।