
ऋषिकेश। ऋषिकेश रूषा फार्म क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड स्कूटी को धकेलता दिखाई दे रहा है। गुमानीवाला के रूषाफार्म क्षेत्र में शहीद विकास गुरुंग स्मारक के समीप का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियों में एक सांड स्कूटी को धकेलता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के लोग चिंतित भी हैं। क्याेंकि इस मार्ग से बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल जाते हैं। शहर में निराश्रित गोवंश के बढ़ने पर लोगों ने आक्रोश भी जताया है। कुछ दिन पूर्व एक सांड के हमले में गंभीर घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।