
हरदोई। हरदोई जिले में हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर एक ट्रक को बचाने में अरवल पुलिस की सरकारी बोलेरो गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। हादसा शेखपुर गांव के पास शुक्रवार तड़के हुआ, जिसमें थानाध्यक्ष अरवल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तीनों को सीएचसी ले जाया गया। वहां से एसओ की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
अरवल थानाध्यक्ष विवेक वर्मा हमराही सिपाही अंकुर व चालक विवेक कुमार के साथ बृहस्पतिवार की रात सवायजपुर क्षेत्र में जोनल चेकिंग के लिए सरकारी बोलेरो गाड़ी से गए थे। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे सवायजपुर से वापस आ रहे थे। तभी कटरा- बिल्हौर मार्ग पर शेखपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक को बचाने में गाड़ी अनियंत्रित होकर पास के पेड़ से टकरा गई।
इसमें सवार थानाध्यक्ष अरवल विवेक वर्मा, सिपाही अंकुर व चालक विवेक कुमार घायल हो गए। तीनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर बालकृष्ण मिश्रा ने पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों का हालचाल लिया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर थानाध्यक्ष अरवल विवेकवर्मा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।