
ऊधम सिंह नगर, खटीमा: खटीमा के नदन्ना पुल के नीचे स्थित अंडरपास में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां एक युवती की सिर से कटी हुई लाश बरामद हुई। युवती पिछले छह दिनों से लापता थी। हरियाणा के गुरुग्राम से आई पुलिस टीम ने शव की बरामदगी की पुष्टि की और मृतका के बड़े भाई ने शव की शिनाख्त की। पुलिस के अनुसार मृतका गुरुग्राम की रहने वाली थी और वहीं से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी छोटी बहन ने दर्ज कराई थी।
युवती एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे क्या कारण रहा, लेकिन शुरुआती जांच में रिश्तों के पेच और आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। शव की हालत बेहद खराब थी और गर्दन धड़ से अलग पाई गई। घटनास्थल की स्थिति से प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और की गई और शव को छुपाने के इरादे से अंडरपास में फेंका गया। पुलिस ने मौके से फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए हैं।
हरियाणा से पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से जांच शुरू कर दी है। मृतका का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती का मोबाइल फोन और अन्य सामान भी खंगाला जा रहा है, जिससे यह पता चल सके कि आखिरी बार वह किससे संपर्क में थी। मामले में लिव-इन पार्टनर की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना ने इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है और परिजनों के बयान के आधार पर संभावित आरोपियों की सूची तैयार की जा रही है।