
लखनऊ। लखनऊ के मड़ियांव के मामा कॉलोनी निवासी लापता अनिल श्रीवास्तव (21) की मौत के मामले में रविवार देर रात उनकी पत्नी पलक, प्रेमी अजीत विश्वकर्मा, सास पूनम और ससुर मल्हू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनिल की डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।
अनिल फूड स्टॉल पर काम करता था। उसकी 25 नवंबर 2024 को दुर्गापुरी कालोनी निवासी पलक से शादी हुई थी। 11 अप्रैल की रात भी अनिल व उसकी पत्नी के बीच झगड़ा व मारपीट हुई थी। 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे अनिल घर से चला गया। बाद में उनकी पत्नी ने बताया कि अनिल पीपा पुल से कूदने की धमकी देकर गया है।
घर के सभी लोग पीपा पुल पहुंचे पर कुछ पता नहीं चल सका। अनिल के परिजनों ने 14 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार सुबह अनिल का शव दाउदनगर के 60 फुटा रोड स्थित नाले में पड़ा मिला था। घरवालों ने अनिल की पत्नी, उसके प्रेमी, सास व ससुर पर हत्या कर शव को नाले में फेंकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
पिता गुड्डू श्रीवास्तव की तहरीर पर मड़ियांव थाने में पति, उसके प्रेमी,सास व ससुर के खिलाफ देर रात हत्या का केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि जल्द नामजद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस सर्विलांस की मदद से भी छानबीन कर रही है। अनिल के घरवालों का आरोप है कि बहू शादी के बाद भी प्रेमी से फोन पर बातचीत करती थी।
इसी बात को लेकर अनिल से झगड़ा होता था। इस बारे में बहू के मायके वालों से भी शिकायत की गई थी तो उन्होंने घर आकर गाली गलौज व धमकी दी थी।