
मथुरा। मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस तीसरे दिन भी कागजी कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस ने तीन दिन बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर एसएसपी आवास पर पहुंचे, लेकिन उनकी एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी। मुलाकात न होने पर वह वापस लौट गए।
बलदेव में 15 अप्रैल को बलदेव पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया था। सादाबाद निवासी बच्ची के पिता थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें फटकार कर भगा दिया। स्कूल पहुंचे तो यहां से भी उन्हें भगा दिया। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तब 16 अप्रैल को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने मेडिकल कराया और पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया।
वारदात के तीसरे दिन बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता शैलेंद्र चौधरी के साथ पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर एसएसपी आवास पर पहुंचे,लेकिन एसएसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। छुट्टी होने के कारण किसी अन्य अधिकारी से भी उनकी मुलाकात नहीं हुई। इस कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।