
हाथरस। हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र में दर्ज दहेज हत्या के मामले पुलिस ने आरोपी पति शिवम उर्फ भोला पुत्र योगेंद्र निवासी गढ़ी परती बनारसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बीती 16 अप्रैल की देर शाम को गढ़ी परती बनारसी में नव विवाहिता राजरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद मायके पक्ष ने कोतवाली चंदपा के सामने हाइवे पर शव रखकर जाम लगाया था। थाने पर हंगामा हुआ था। हंगामे के बाद पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
विवाहिता का शव घर के बाथरूम में पड़ा मिला। मायके पक्ष का आरोप था कि ससुरालियों द्वारा लंबे से दहेज में कार की मांग की जा रही थी। इसी के चलते घटना को अंजाम दिया गया। मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र में दर्ज दहेज हत्या के मामले पुलिस ने आरोपी पति शिवम उर्फ भोला पुत्र योगेंद्र निवासी गढ़ी परती बनारसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।