
कानपुर। कानपुर में कलयुगी बेटे ने मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बेटे ने प्रेम विवाह का विरोध करने पर उठाया ये कदम। बेटे द्वारा मां की हत्या की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है।
मृतका की शिनाख्त प्रमिला (50) पत्नी रुस्तम उर्फ धर्मेंद्र निवासी रिफ्यूजी कॉलोनी, फतेहपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि वृद्ध महिला अपने दांत का इलाज कराने अपनी बेटी प्रीतू सिंह पत्नी सौरभ निवासी नारायणपुरी थाना हनुमंत विहार के घर 10 दिन पहले आई थी।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे मृतका के सगे पुत्र राजा सिंह (28) ने अपनी मां की चाकू से वार करके हत्या कर दी। घटना हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के नारायणपुरी इलाके की है। एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बेटे राजा को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।