
पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, जहां वक्फ कानून के खिलाफ हो रही हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। बीएसएफ के पूर्वी कमांड के एडीजी रवि गांधी आज इन इलाकों का दौरा करेंगे। वह हिंसा प्रभावित क्षेत्रों जैसे सुती, समसेरगंज, और जंगीपुर का दौरा करेंगे, और वहां तैनात बीएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस रिपोर्ट को गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा।
हिंसा के कारण 9 कंपनी बीएसएफ और 8 कंपनी सीआरपीएफ इन इलाकों में तैनात हैं। रविवार को बीएसएफ के जवानों पर उपद्रवियों ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की। शनिवार से शुरू हुई हिंसा में पुलिस वाहन, दुकानों पर हमले किए गए, पुलिस बूथ जलाए गए और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। इस हिंसा के दौरान 150 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 18 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
मुर्शिदाबाद और मालदा में सड़कें सुनसान रहीं, दुकानें बंद रहीं और लोग घरों में ही रहे। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस हिंसा के कारण सैकड़ों हिंदू विस्थापित हो गए हैं और उन्होंने पड़ोसी जिलों में शरण ली है। एडीजी रवि गांधी इस हिंसा की स्थिति की समीक्षा करेंगे और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेंगे, जिससे आगे की कार्रवाई तय की जा सके।