
बरेली। बरेली में दबंगों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चौकी के अंदर लोगों की भीड़ दिख रही है। दो पुलिसकर्मियों भी दिख रहे हैं, लेकिन दोनों मूकदर्शक बने रहते हैं। बीचबचाव का प्रयास भी नहीं करते। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मदद करने की बजाय उसका ही चालान कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया परीक्षित एयरफोर्स गेट निवासी अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के ही धीर सिंह और सुरेश ने अपने 20-25 साथियों के साथ घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। बेटे को भी पीटा। जब वह शिकायत करने नगरिया परीक्षित पुलिस चौकी पहुंचे तो आरोपी भी वहां पहुंच गए। आरोपियों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर पिता-पुत्र की पिटाई की, जिससे दोनों घायल हो गए।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों का चालान कर दिया। अर्जुन सिंह ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की। उन्होंने आरोपियों से जान का खतरा बताया। उन्होंने शिकायत के साथ हमले के वीडियो और सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग भी एसएसपी को सबूत के तौर पर दी है।