
बहादुरगढ़ (हरियाणा)। झज्जर के गांव मांडौठी में उस समय सनसनी फैल गई जब अवैध संबंधों के शक में राकेश उर्फ घुघू पहलवान की निर्मम हत्या का खुलासा हुआ। हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया था, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया।
थाना आसौदा पुलिस ने इस मामले में आरोपी देवेंद्र उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने अवैध संबंधों के शक में राकेश की हत्या की और शव को छुपाने के इरादे से गले में पत्थर बांधकर कुएं में डाल दिया।
घुघू पहलवान 27 मार्च से लापता था। परिजनों ने 29 मार्च को उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए संदेह के आधार पर देवेंद्र उर्फ सोनू को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुएं से शव बरामद किया और उसे नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे मृतक के भाभी से कथित अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।