
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक आंगनबाड़ी केंद्र उस वक्त ‘कुश्ती अखाड़े’ में तब्दील हो गया जब शिक्षिका और सहायिका के बीच लात-घूंसे चलने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों महिलाओं को एक-दूसरे के बाल पकड़कर जमीन पर गिराते और पीटते देखा जा सकता है। मामला छाता तहसील के गांव बहरावली स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर का है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है। विवाद तब शुरू हुआ जब आंगनबाड़ी सहायिका ने लघुशंका के बाद प्रधानाध्यापिका की पानी की बोतल से हाथ धो लिए। इस पर प्रधानाध्यापिका भड़क गईं और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर में मामला गाली-गलौज और थप्पड़बाज़ी तक पहुंच गया।
मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों महिलाएं जमीन पर गिर पड़ीं और एक-दूसरे के बाल पकड़कर पीटने लगीं। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे ये नजारा देखकर डर गए और कुछ बच्चे तो रोने भी लगे। इस हंगामे को देखकर स्थानीय लोग बीच-बचाव करने पहुंचे और बड़ी मुश्किल से दोनों को अलग किया गया। संघर्ष के दौरान आंगनबाड़ी सहायिका बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें मामूली चोटें आई हैं लेकिन फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों महिलाओं को लड़ते हुए साफ देखा जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने खंड शिक्षाधिकारी को जांच सौंप दी है। प्रारंभिक जांच में प्रधानाध्यापिका की गलती मानी जा रही है, और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। मथुरा के इस ‘आंगनबाड़ी दंगल’ ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। लोग हैरान हैं कि जिस जगह पर बच्चों को संस्कार और शिक्षा दी जानी चाहिए, वहां खुलेआम ‘कुश्ती’ हो रही है!