
मोगा (पंजाब)। पंजाब के मोगा में राजस्थान से आए व्यक्ति पर हमला हुआ है। मोगा के कस्बा बाघापुराना बस स्टैंड के नजदीक बुधवार देर शाम को भरे बाजार में कुछ युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। 10 से 12 लोगों ने राजस्थान के गंगानगर से आए कार सवार दर्शन सिंह के साथ मारपीट की। दर्शन सिंह अपने दोस्त के साथ वरना कार पर मोगा आया था। जब वह बाघापुराना चौक के पास पहुंचा तो करीब एक दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
इस हमले में दर्शन सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपियों ने उसकी कार में भी तोड़ फोड़ की। इतना ही नहीं हमलावरों ने दर्शन सिंह को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अपहरण की कोशिश भी की। मौके पर पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग गए। लेकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। दर्शन सिंह को बाघापुराना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट रेफर कर दिया है। वहीं मारपीट की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
एसपीडी बालकिसान सिंगला ने बताया कि दर्शन सिंह पर बाघापुराना बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने हमला करके उसकी गाड़ी को भी तोड़ा है। हमला करने वाले आरोपी गांव कालेके और गांव फुलेवाला के रहने वाले हैं। आरोपियों की दर्शन सिंह के साथ पुरानी रंजिश थी, जिस वजह से हमला किया गया है। दर्शन सिंह घायल हुआ है। मौके पर पीसीआर मुलाजिम ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। दर्शन सिंह के बयान के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया, बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।