
मैनपुरी। मैनपुरी के मोहल्ला भरतवाल के रहने वाले एक युवक ने अपने अवैध संबंध में बाधक बन रही पत्नी से तलाक मांगा। तलाक देने से मना करने पर पत्नी को जहर खिला दिया। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर बनी है। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव रानीपुर के रहने वाले लालाराम ने बताया कि पुत्री शोभा की शादी 29 अप्रैल 2017 को राहुल कुमार निवासी मोहल्ला भरतवाल सदर कोतवाली के साथ की है।
शादी के कुछ समय बाद राहुल के संबंध बिछवां क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से हो गए। इसके बाद से वह शोभा को आए दिन गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगा। मंगलवार की सुबह राहुल ने अपने भाई विजय और उर्मिला देवी की मौजूदगी में शोभा से तलाक देने के लिए दबाव बनाया।
उस पर तलाकनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए कहने लगे। जब मना किया तो राहुल और परिजन ने शोभा को जहर खिला दिया। शोभा की छोटी बेटी ने इस बारे में लालाराम को फोन कर जानकारी दी। वह लोग बेटी की ससुराल पहुंचे और गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बेवर कस्बे के शिव नगर कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत थाना पुलिस को दी है। आरोप है कि पति दूसरी महिला से संबंध होने के चलते उत्पीड़न करता है। पति ट्रक चालक है। बच्चों के साथ आए दिन मारपीट करता है। घर खर्च देने भी नहीं दे रहा। पीड़िता का आरोप है कि पति अज्ञात महिला को भी घर में रखने को आमादा है। मना करने पर जान लेने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।