
ऊधम सिंह नगर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के जनता दरबार में आईटीआई थाना क्षेत्र की युवती ने शिकायती पत्र सौंपा। युवती ने नैनीताल में तैनात पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। एसएसपी ने एसपी अभय सिंह को इस मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुरादाबाद रोड डिजायन सेंटर स्थित एसपी कार्यालय में मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जनता दरबार लगाया। उन्होंने लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुना। इस दौरान 25 फरियादियों ने प्रार्थनापत्र सौंपे। एसएसपी मिश्रा ने संबंधित कोतवाली व थाना प्रभारियों को जांच करके शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। वहां सीओ दीपक कुमार, कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा, गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान, एसएसआई काशीपुर अनिल जोशी, कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी आदि थे।
प्रतापपुर चौकी क्षेत्र से आई एक महिला ने पुलिस कर्मियों पर उसको एसएसपी से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया। महिला ने बताया लगभग सात महीने पहले उसके घर चोरी हुई थी। इसका पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया। इसके संबंध में वह एसएसपी से मिलने आई थी लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे कप्तान से मिलने नहीं दिया।