
बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के मोहल्ला धमैड़ा अड्डा निवासी एक 35 साल की महिला ने पति से विवाद के बाद रविवार को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई और उसे अस्पताल ले गए, जहां से हायर मेडिकल सेंटर ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी से इनकार कर रही है।
नगर के मोहल्ला धमैड़ा अड्डा निवासी 35 वर्षीय महिला ने रविवार शाम को अपने घर पर जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने कमरे में जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को घटना का पता चला। इसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया।
दिल्ली ले जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों की सहमति के बाद परिजनों ने शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। नगर पुलिस ने मामले में कोई शिकायत मिलने से इनकार किया है।