
यदि आप भी अपने पार्टनर के साथ ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। कपल्स के लिए मनाली घूमने के लिए सबसे बेहतरीन ट्रिप में से एक है। यहां एक बार जाने के बाद आप कभी इस ट्रिप को भूल नहीं पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कितना खर्चा आएगा। घुमक्कड़ लोगों को घूमने का शौक काफी होता है। जब भी लोगों का या फिर कपल्स को घूमने का मौका मिलता हैं, तो पहाड़ों पर रोमांटिक जगहों पर सुकून का पल जरुर बिताते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लीजिए कितना खर्चा हो सकता है। आइए आपको पूरी ट्रिप के बारे में बताते हैं।
दिल्ली वालों को जब भी घूमने के मन करता है, तो कपल्स सबसे पहले मनाली डेस्टिनेशन जरुर चूज करते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कम पैसों में मनाली कैसे पहुंचे। आप चाहे तो हिमाचल प्रदेश रोडवेज बस में टिकट बुक कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश की रोडवेज बस का किराया करीब 900 से 950 रुपये प्रति व्यक्ति है। यदि आप आर्डिनरी रोडवेज बस से जाते हैं तो आपका जाने-आने का 3,600 रुपये में हो जाएगा। आपकी जानकारी अगर आप प्राइवेट बस का से जाते हैं, तो सिर्फ एक साइड से जाने में करीब 1500-2000 (प्रति व्यक्ति) किराया लग सकता है।
जब मनाली पहुंच जाएं तो वहीं पर आप हॉटल बुक करें, क्योंकि ऑनलाइन होटल बुक करने से काफी नुकसान होता है और आपके पैसे अधिक लग जाएंगे। मनाली में आपको ऐसे कई होटल मिल जाएंगे जो कच्चे बिल के साथ आसानी से रुम दे देंगे। यह रुम काफी सस्ते में मिल जाएंगे। सिर्फ 500 रुपये में रुम बुक कर सकते हैं। यदि आप मनाली में घूमने के लिए कैब बुक करना चाहते हैं, तो आप मॉल रो़ड पर टैक्सी या फिर कैब बुक कर सकते हैं।
सोलंग वैली से लेकर अटल टनल और सिस्सू के लिए आपको 3000 रुपये में मिल जाएगी टैक्सी। आप मोल-भाव करेंगे तो भी 1700-1800 रुपये तक गाड़ी को बुक कर सकते हैं। अगर आप मॉल रोड पर खाना खाने की सोच रहे हैं, तो वहां मत जाना क्योंकि उधर महंगा खाना मिलता है। इसके अलावा आप मॉल रोड से हटकर आप पीछे वाली गली में जाकर खाना खा सकते हैं। यहां आप पेट भरकर 400-500 रुपये में खा सकते हैं।