
कानपुर। कानपुर के पनकी में साइबर ठगों ने एक ट्रांसपोर्टर को फोन कर गैस का बकाया भुगतान न करने पर कनेक्शन कटने का डर दिखाकर 14.59 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
पनकी के ब्लॉक निवासी ट्रांसपोर्टर विनोद कुमार मिश्रा के पास छह मार्च को एक कॉल आया। बात करने वाले ने खुद को सीयूजीएल का प्रतिनिधि बताकर गैस कनेक्शन का बकाया होने की जानकारी दी। न जमा करने पर दो घंटे में कनेक्शन काटने की चेतावनी दी।
उन्होंने जमा करने के लिए कहा तो उनको एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। फिर भुगतान करने के लिए व्हॉट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। विनोद ने बताया कि लिंक पर क्लिक करते ही उनका फोन हैक हो गया।
एक्सिस बैंक खाते से छह बार में 14.59 लाख रुपये निकाल लिए गए। शातिरों ने उनका मोबाइल भी कॉल फॉरवर्ड कर दिया, ताकि कोई कॉल न आए। फोन हैक होने पर उन्हें ठगी की आशंका हुई। उन्होंने मंगलवार को साइबर थाने में धोखाधड़ी और साइबर अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।