
ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर में छत पर गुटखे का रैपर फेंकने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों और गर्भवती की पिटाई कर दी गई। मारपीट में महिला की हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पिता पुत्र सहित चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ट्रांजिट कैंप में गोविंद मंदिर के पास रहने वाले अनिल ने थाने में दी तहरीर में कहा कि उनके पड़ोस में रिहान और दीपक नाम के व्यक्ति किराये पर रहते हैं। रिहान ने उन पर घर की छत पर गुटखे का रैपर फेंकने का आरोप लगाया था। उसने इसका विरोध कर रैपर नहीं फेंकने की बात कही थी।
इस पर दीपक, रिहान, दीपक के पिता व दीपक के भाई ने मिलकर उनको और भाई अंगद के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने भाई की पत्नी अंकिता से गाली गलौज की और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। अंकिता आठ माह की गर्भवती है और मारपीट से उसकी स्थिति नाजुक है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।