
कानपुर। कानपुर में महाराजपुर के पुरवामीर स्थित कनपुरिया ढाबा के पास एक डीसीएम टायर में हवा चेक करा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार डीसीएम में घुस गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया प्रयागराज हाईवे किनारे डीसीएम लगभग आधे घंटे से तिरछी खड़ी थी। चालक को कई लोगों ने टोका भी की आगे खड़ी करो, कोई हादसा हो सकता है। इसके बावजूद चालक मनमानी करता रहा और हवा भराने के दौरान ही बाइक सवार युवक टकराकर घायल हो गया।