
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई से कथित संबंधों वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के गिरफ्तार आतंकवादी ने महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की योजना बनाई थी। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में लजार मसीह नाम के आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि दुनिया का सबसे बड़ा महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित हुआ था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रशांत कुमार ने कहा कि मसीह ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी। उन्होंने कहा, “हालांकि, धार्मिक सभा में गहन सुरक्षा जांच के कारण वह अपनी योजना को अंजाम देने में विफल रहा।” उन्होंने कहा, “सीएम के नेतृत्व में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है। यूपी पुलिस की एसटीएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक सफल संयुक्त अभियान चलाया गया। 6 मार्च को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और आईएसआई मॉड्यूल के एक सक्रिय आतंकवादी लजार मसीह को पंजाब से गिरफ्तार किया गया। 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी निर्मित पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।”
डीजीपी कुमार ने कहा कि आतंकवादी मसीह पाकिस्तान की आईएसआई के साथ लगातार संपर्क में था, सीमा पार के आकाओं से ड्रोन के माध्यम से गोला-बारूद और हथियार प्राप्त कर रहा था। यश ने कहा, “उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई गुर्गों के सीधे संपर्क में है।”
उन्होंने कहा कि मसीह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ के दौरान एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बनाई थी। हमले को अंजाम देने के बाद उसका इरादा पुर्तगाल भागने का था। हालांकि पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबे नाकाम हो गये. महाकुंभ की तैयारियों के दौरान मसीह कौशांबी, लखनऊ और कानपुर में मौजूद थे।