
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में एएमयू स्कूल के 11वीं के छात्र मो. कैफ की हत्या में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने 5 मार्च को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी को 4 मार्च को जेल भेजा जा चुका है।
धौर्रामाफी अलीनगर के एएमयू कर्मी मो. नईम के बड़े बेटे मो. कैफ (18) की 1 मार्च दोपहर सिविल लाइंस क्षेत्र में जमालपुर टूटी बाउंड्री के पास दो छात्र गुटों में हुए झगड़े में हत्या कर दी गई थी। मामले में एक आरोपी अयान आबिद उर्फ प्रिंस को पुलिस जेल भेज चुकी है।
5 मार्च देर शाम अथर व समर नाम के दो आरोपी भी दबोचे गए हैं। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही थी। सीओ तृतीय अभय पांडेय के अनुसार पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ जारी है। तीन अन्य की तलाश में टीम लगी है।