
पटना। पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर अज्ञात अपराधियों ने हमला किया है। बीती रात अपराधियों ने उनके घर के मुख्य गेट को तोड़ दिया और नेम प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के समय विधायक अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। जब वे लौटे, तो उन्होंने यह नुकसान देखा।
विधायक शंकर सिंह ने इस घटना की लिखित शिकायत सचिवालय थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सचिवालय एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि जल्द ही इस घटना में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि विधायक शंकर सिंह ने पिछले साल उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी और बाद में उन्होंने जदयू को समर्थन दिया था। इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस घटना ने पटना में अपराधियों के बढ़ते हौसले और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।