देहरादून। आजकल युवकों में दिन-प्रतिदिन नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। बच्चों की जिंदगी को नशे की लतों से दूर करने, ट्रैफिक नियमों का पालन न करते हुए देर रात्रि में शराब की पार्टियों से लौटते हुए ओवर स्पीड में गाड़ी चला कर खतरे में जिंदगी डालकर मौत को गले लगाने, की आदतों के खिलाफ संयुक्त नागरिक संगठनतथा सांख्य योग संगठन की ओर से दून वासियों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रदर्शन का आयोजन दून लाइब्रेरी चौक पर किया गया।
“मां की पुकार कार्यक्रम में” एमकेपी कॉलेज की छात्राएं रितिका,कशिरा, दिव्या राणा, स्वाति ऋषिका बुशरा,इफरा, खुशबू, रितिका नेगी, काजल, वेस्ट वॉरियरस के नवीन कुमार सडाना संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी अवधेश शर्मा, सांख्य योग के डॉक्टर मुकुल शर्मा गवर्मेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन के ठाकुर शेरसिंह नाथनपुर समन्वय समिति के नरेश चंद्र कुलशिरी, प्रद्युम्न सिंह बुटोला, दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट के देवेंद्र पाल मोंटी, खुशबीर सिंह, एस पी चौहान,आंदोलनकारी मनोज ध्यानी, जगमोहन मेंदीरत्ता बृज मोहन शर्मा, मैड के आर्यन आशीष वर्मा शामिल थे।