देहरादून। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही हैं -वैसे- वैसे शहर में चुनावी सरगर्मियां परवान चढ़ती नजर आ रही हैं। पूरा देहरादून नगर निगम क्षेत्र झंडे, बेनरो तथा रंग- बिरंगे पोस्टरों से अट्टा प़डा है। सभी राजनीतिक पार्टि पार्टियां पूरे दम-ख़म के साथ अपने -अपने प्रत्याशियों को जिताने की होड़ में लग गई हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी मतदाताओं को लुभाने की जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
अगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 (करनपुर) की बात की जाय तो यहां के प्रत्याशी भी सुबह से शाम तक मोहल्लों की गली-गालियों में अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार करते देखे जा सकते है। भाजपा के पार्षद पद के सशक्त उम्मीदवार रवि कुमार (गोलू) बडे उत्साहपूर्वक तरीके से अपने समर्थकों के साथ “जय श्री राम “के नारे लगाते देखें गए। उन्हें पूरा विश्वास है कि वह अत्याधिक मतों से अपने विरोधियों को पराजित कर पार्षद पद हासिल कर लेंगें।
उन्होंने क्षेत्र वासियों को भरोसा दिया कि वह अपने वार्ड का काया कल्प कर एक मिसाल कायम करेगें। उन्होंने विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों को अब बिजली, पानी व सफाई आदि समस्याओं से कभी भी जुझना नहीं पड़ेगा। पार्षद प्रत्याशी रवि कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि आज करनपुर की हालत बत से बततर हुई पडी है। जगह-जगह नालियां टूटी हुई हैं, सीवर का पानी सड़कों पर बहता रहता है। बच्चों के लिए कोई पार्क और न ही कोई खेलने का स्थान। अंत में गोलू ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।