वाराणसी। जन्मदिन के कार्यक्रम में केक के साथ दोनों हाथ में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवाकर वायरल करने के मामले में वाराणसी पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पिस्टल के साथ फोटो वायरल होने पर सोशल मीडिया के ट्विटर पर पोस्ट कर जानकारी जुटाई गई, तो पता चला कि फोटो खिंचवाने वाले का नाम राजमोहन (21) पुत्र रामबली है। वह थाना लंका के अंतर्गत रमना का रहने वाला है।
आरोपी के भाई का जन्मदिन था, उसके रिश्तेदार जो थाना चितईपुर के रहने वाले हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। उसी के लाइसेंसी पिस्टल को लेकर युवक ने फोटो खिंचवाई। आरोपी की पहचान कर पुलिस ने पकड़ लिया है। उधर, उसके रिश्तेदार जिसका लाइसेंसी पिस्टल है उसे थाना लंका पर बुलाया गया है। लाइसेंस का परीक्षण करने के उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी। राजमोहन के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।