हरिद्वार। निकाय चुनाव को लेकर हरिद्वार में कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी को अचानक हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी लाइव डिबेट के दौरान अचानक नीचे गिर पड़े।
उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। उपचार चल रहा है। पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में समर्थक भी अस्पताल पहुंच गए हैं।