लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में बीवी के मायके जाने की खुशी में एक व्यक्ति ने इतनी शराब पी कि नशे में पुलिस ने ही भिड़ गया। पीआरवी में अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। रिवॉल्वर निकाल लिया। पुलिस ने मेडिकल कराकर दो ईंट भट्ठों के मालिक का शांतिभंग में चालान किया है।
शुक्रवार की रात कस्ता चौराहे पर पुलिस पिकेट के पास खड़ी पीआरवी में अचानक आई एक स्विफ्ट डिजायर के चालक ने टक्कर मार दी। पीआरवी पर तैनात सिपाही मोहित के रोकने पर कार चालक ने रिवॉल्वर निकालकर धौंस जमाई और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने चालक का रिवॉल्वर कब्जे में लेकर पूछताछ की।
उसने अपना नाम अंकुर वर्मा गांव लगुचा थाना खीरी बताया। कहा पत्नी को मायके छोड़कर आया था, इसलिए खुशी में ज्यादा शराब पी ली। दो ईंट भट्ठे का मालिक बताने वाले अंकुर वर्मा को पुलिस मितौली थाना लेकर गई। प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि चिकित्सीय परीक्षण कराकर शांतिभंग में चालान किया गया।