हमीरपुर। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में पनवाड़ी मार्ग पर पैदल जा रहे वाहन मिस्त्री को ट्रक ने रौंद दिया। करीब दस मीटर ट्रक के पहिए में फंसकर घिसटता गया। डेढ़ घंटे तक पहिए के नीचे दबा तड़पता रहा। जेसीबी की मदद से जब तक बाहर निकाल उसकी मौत हो गई थी। अगर ट्रक चालक मौके से न भागता, तो युवक की जान बच सकती थी।
नगर के कोट बाजार मोहल्ला निवासी सगीर अहमद ने बताया कि उनके भाई वकील अहमद (45) वाहनों में ग्रीस करने का काम करते थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सैदपुर गांव के पास पैदल जा रहे थे। तभी पनवाड़ी की ओर से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया।
वकील ट्रक के पहिए में फंस गए और चालक करीब दस मीटर तक घसीटता ले गया। राहगीरों के शोर मचाने पर चालक सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर भाग गया। वकील पहिए के नीचे दबा तड़पता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। करीब डेढ़ घंटे बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाल पाए, तब तक उसकी मौत हो गई थी।