उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रहे जगबीर सिंह जैन के निधन पर राज्य के पूर्व अधिकारियों कार्मिकों ने जताया गहरा दुख। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स के हितों के लिए राज्य में स्थापित पहले संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रहे रुद्रपुर निवासी जैन के निधन पर राज्य के पूर्व अधिकारियों कार्मिकों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें लौह पुरुष बताया है।
वे 90 वर्ष के थे।शोक व्यक्त करने वालों में एसके नैय्यर, दिनेश भंडारी,सुशील त्यागी, ठाकुर शेर सिंह,अनुसूया प्रसाद,प्रेम सिंह रावत,एमपी सैनी,तुला सिंह तड़ियाल, दीपचंद शर्मा, नवीन नैथानी, आलोक गोयल,पंचम सिंह बिष्ट,चौधरी ओमवीर सिंह,भगवत सिंह बंगारी,अनिल द्विवेदी,केडी शर्मा,सत्य प्रकाश चौहान,पदम सिंह थापा, अवधेश शर्मा,आनंद ध्यानीv , आरपीएस रावत,प्रमोद सैनी, जेएन यादव, चंद्रभान मुल्तानी, हेमेंद्र रौतेला,वीरेंद्र कुमार,रमेश चंद्र पांडे आदि थे।
प्रेषक – सुशील त्यागी देहरादून