नियमावली 2011 के प्राविधानों के अर्तगत राज्य के सभी जनपदों में थानावार नियमित रूप से वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठकें आयोजित करने करने की मांग। नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा भेजे गए पत्र मैं दून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा बुजुर्ग नागरिकों के साथ कराई गई।
थानावार बैठकों को सराहनीय कदम बताते हुए राज्य के अन्य जनपदों में भी उपरोक्त बैठकें आयोजित नहीं किए जाने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा गया है की पहाड़ी जनपदों में ऐसी बैठकों के आयोजन की जरूरत बताई गई है।
अनुरोध है किया गया है की नियमावली 2011 के अनुपालन में थानावार प्रत्येक माह की पहली तिथी को नियमित रूप से बैठके आयोजित करने हेतु कठोर निर्देश जारी किए जाए इससे वरिष्ठ नागरिकों की कुछ समस्याओं का निवारण तत्काल हो सकेगा। प्रतिलिपी मुख्य सचिव,,वरिष्ठ पुलिस कप्तान,विशवर नाथ बजाज, सदस्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, उत्तराखंड शासन, को भी भेजी गई है।